केरल में घूमने की 10 सबसे सुंदर जगह कौन सी है

Spread the love

केरल में घूमने की 10 सबसे सुंदर जगह कौन सी है

केरल केरल भारत में घूमने का सबसे अच्छी जगह है यहां का मौसम पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है केरल अपनी प्रकृति के लिए जाना जाता है यहां की प्रकृति इसको और भी खूबसूरत बनती है यहां पर बड़े-बड़े झरने और सुंदर-सुंदर नदियां यहां की हरियाली को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक केरल पहुंचते हैं केरल में बहुत सी घूमने की जगह है परंतु इनमें 10 सबसे सुंदर जगह है जहां पर्यटक आना पसंद करते हैं इनमें है मुन्नार, कोच्चि, समुद्र तट, वरकला बीच, कोवलम, वायनाड, फोर्ट कोची बीच, चेराई बीच, वागमों सबसे सुंदर जगह है यहां पर हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं

मुन्नार

मुन्नार केरल की सबसे सुंदर जगह है यहां पर चाय के बड़े-बड़े बाग और बड़े-बड़े झरने हैं जिसे देखने के लिए लोगों की संख्या में पर्यटक मुन्नार पहुंचते हैं यहां पर मौसम भी बहुत अच्छा रहता है यह केरल का सबसे सुंदर स्थान है यहां की हरियाली और यहां का मौसम देखने के लिए दुनिया के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं यहां पर बहुत ही जिले भी है जो इसकी खूबसूरती को और भी सुंदर बनाते हैं यहां का मौसम सुहावना रहता है कभी भी बरसात हो जाती है

कोच्चि

कोची केरला का सुंदर शहर है यहां पर बहुत सुंदर-सुंदर बीच है जिसे देखने के लिए पर्यटक पहुंचते हैं यहां पर और भी बहुत ही सुंदर चीज हैं कोच्चि में पानी के अंदर छोटे-छोटे घर बने हुए हैं या घर नाव के ऊपर बने हुए हैं इसे देखने के लिए पर्यटक पहुंचते हैं देखने के लिए यहां पर लोग मछली पकड़ने के लिए भी आते हैं कोच्चि केरल का सबसे सुंदर और सबसे ज्यादा बीच वाला शहर है यहां पर कहीं बड़े-बड़े बीच है जिन पर लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं यहां के लोगों का मुख्य व्यवसाय मछली पकड़ना है यहां पर फोर्ट बीच सबसे फेमस बीच है कोच्चि में बहुत से बड़े-बड़े और सुंदर होटल भी बने हुए हैं

समुद्र तट

समुद्र तट केरल की सबसे सुंदर जगह है यहां पर बहुत से बड़े-बड़े बीच है समुद्र तट को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं यह समुद्र के किनारे बसा हुआ शहर है यहां पर बड़े-बड़े होटल बने हुए हैं समुद्र तट को देखने के लिए पर्यटक केरल पहुंचते हैं यहां पर मौसम भी बहुत अच्छा रहता है यहां पर आने का समय दिसंबर जनवरी का सबसे अच्छा है दिसंबर जनवरी में यहां पर पर्यटकों का मेला लगा रहता है

वरकला बीच

वैसे तो केरल में बहुत सारे बीच है परंतु वकल अभी सबसे सुंदर बीच है यह बीच केरल का सबसे प्रसिद्ध बीच में से एक है वरकला बीच केरल के सबसे सुंदर स्थान में से एक है यहां पर पर्यटक मौज मस्ती के लिए आते हैं वरकला बीच देखने में भी सुंदर है और यहां पर बहुत सारी सुविधाएं भी उपलब्ध है वरकला बीच भारत के सबसे सुंदर बिशन में से एक है

वायनाड

वायनाड केरल में सबसे सुंदर जगह है यहां पर बहुत बड़े-बड़े झरने बने हुए हैं यहां पर एक नेशनल पार्क भी है जिसमें सभी जानवर घूमते मिलते हैं वायनाड में घूमने की बहुत सी जगह है यहां पर वायनाड गुफाएं भी है वायनाड में बहुत सुंदर-सुंदर झील भी हैं जिसे देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *