न्यू ईयर बनाने की सबसे अच्छी जगह कौन सी है

Spread the love

न्यू ईयर बनाने की सबसे अच्छी जगह कौन सी है

न्यू ईयर बनाने के लिए भारत में बहुत ही अच्छी जगह है जो लोग बर्फ में न्यू ईयर बनाना चाहते हैं उनके लिए मंसूरी शिमला मनाली और गुलमर्ग सबसे अच्छी जगह है यहां पर दिसंबर के महीने से ही स्नोफॉल ऑन स्टार्ट हो गई है इसलिए यहां पर अभी से ही लोगों का मेला लगा हुआ है शिमला और मनाली न्यू ईयर वाले दिन सबसे ज्यादा भीड़ वाले स्थान है शिमला और मनाली हिमाचल में स्थित है यहां पर लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं न्यू ईयर वाले दिन शिमला और मनाली पहुंचने वालों की संख्या लाखों में पहुंच जाती है इसलिए यहां पर दो दिन पहले पहुंचना चाहिए

जो लोग समुद्र के किनारे न्यू ईयर मनाना चाहते हैं उनके लिए गोवा सबसे अच्छी जगह है न्यू ईयर वाले दिन गोवा में लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं न्यू ईयर वाले दिन गोवा के सभी बीच भरे रहते हैं वैसे भी दिसंबर और जनवरी में यहां पर पर्यटकों का मेला लगा रहता है परंतु न्यू ईयर वाले दिन गोवा में एक भी होटल खाली नहीं होता दुनिया के कोने-कोने से लोग गोवा में न्यू ईयर बनाने के लिए आते हैं

शिमला

वैसे तो शिमला में पर्यटकों का मेला लगा ही रहता है परंतु न्यू ईयर वाले दिन यहां पर हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं शिमला का माल रोड 31 दिसंबर को ही भर जाता है और रात के 12:00 बजे न्यू ईयर होते ही यहां पर पूरी भीड़ हो जाती है शिमला के माल रोड पर 31 दिसंबर से ही पार्टी शुरू हो जाती है और यहां पर दूर-दूर से आए लोग फुल मस्ती करते हैं और न्यू ईयर वाले दिन यहां के सभी क्लब और होटल भरे रहते हैं यहां पर हल्की-हल्की स्नोफॉल होती है जिसमें लोग पूरा आनंद लेते हैं शिमला नियर मनाने का सबसे अच्छा और सबसे सुंदर शहर है न्यू ईयर मनाने के लिए यहां पर लाखों की संख्या में लोग आते हैं कभी-कभी यहां पर बहुत लंबा जाम भी लग जात जाता है इसलिए आप भी न्यू ईयर से 2 दिन पहले ही यहां पहुंचे शिमला हिमाचल की राजधानी है

मनाली

मनाली एक टूरिस्ट प्लेस है यह भी हिमाचल में स्थित है मनाली में वैसे तो पर्यटकों का मेला लगा रहता है परंतु न्यूयाॅर वाले दिन यहां पर हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं न्यू ईयर बनाने के लिए दूर-दूर से लोग मनाली पहुंचते हैं क्योंकि इस मौसम में यहां पर हल्की-हल्की स्नोफॉल होती है जिसे देखने के लिए पर्यटन को मेला लगा रहता है मनाली एक सुंदर हिल स्टेशन है मनाली पहुंचना बहुत आसान है चंडीगढ़ से मनाली के लिए बस चलती है

मंसूरी

मंसूरी उत्तराखंड का एक सबसे सुंदर हिल स्टेशन है जहां पर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है हर मौसम में मंसूरी में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं परंतु दिसंबर और जनवरी के महीने में यहां पर बहुत भीड़ रहती है न्यू ईयर मनाने के लिए मानसूनी में दुनिया के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं मंसूरी में न्यू एयर के आसपास स्नोफॉल होती है जिसे देखने के लिए पर्यटक पहुंचते हैं मंसूरी का माल रोड भी न्यू ईयर वाले दिन पूरा भरा रहता है मंसूरी देहरादून से 1 घंटे का रास्ता है दिल्ली वालों के लिए न्यू ईयर मनाने के लिए मंसूरी पहली पसंद बनती है

गोवा

गोवा में वैसे तो 12 महीने भीड़ लगती है परंतु न्यू ईयर वाले दिन यहां पर लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं गोवा के सभी बीच बहुत सुंदर है गोवा विदेश में भी फेमस है यहां पर बाहर से भी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं गोवा के पेंडुलम बीच और बागा बीच दोनों बहुत फेमस है यहां पर रात के समय डांस पार्टी होती है बीच के किनारे लगे हुए छोटे-छोटे रेस्टोरेंट और बार बने हुए हैं जिससे रात के समय यह बीच और भी सुंदर लगते हैं न्यू ईयर वाले दिन इन बीच पर पार्टी होती है सभी लोग कैंडल लाइट डिनर का मजा लेते हैं

बहुत से लोग न्यू ईयर मनाने के लिए कश्मीर भी जाते हैं कश्मीर में गुलमर्ग बहुत सुंदर जगह है यहां पर बर्फ पड़ती है जिसे देखने के लिए पर्यटक पहुंचते हैं कश्मीर में और भी बहुत ही सुंदर जगह है जहां पर लोग न्यूयाॅर बनाने के लिए जाते हैं कश्मीर में पुलवामा पहलगाम श्रीनगर जैसी सुंदर जगह भी है श्रीनगर में लोग डल झील को देखने के लिए जाते हैं और सर्दियों में यह झील बर्फ से ढक जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *