दिल्ली वालों के लिए मसूरी एक छुपा हुआ पर्यटन स्थल है
मसूरी की दूरी दिल्ली से 200 किलोमीटर है यह पर्यटन स्थल उत्तराखंड में स्थित है यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है यहां पर हर साल लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं मसूरी एक सुंदर और सस्ता हिल स्टेशन है यहां पर लोग छुट्टियां मनाने और शांति में टाइम गुजारने के लिए आते हैं यहां का दृश्य मन को मोह लेने वाला है दिल्ली से मंसूरी के लिए देहरादून हाईवे बनाया गया है इस हाइवे से दिल्ली से देहरादून 2 घंटे का सफर है मसूरी में घूमने की बहुत सी जगह है यहां पर पर्यटक सर्दी के मौसम में बर्फ देखने के लिए आते हैं यहां का रात का नजारा बहुत सुंदर है
मसूरी में रात को घूमने का अलग ही नजारा है यहां पर रात के समय लोग माल रोड पर घूमते हैं माल रोड मसूरी की सबसे फेमस जगह है नए साल वाले दिन मसूरी में लोक पर्यटक घूमने के लिए आते हैं
मसूरी में घूमने की बहुत सी जगह है
इनमें से माल रोड सबसे सुंदर और भीड़ वाली जगह है यहां पर हर साल लाखों व्यक्ति घूमने के लिए आते हैं
वॉटर राफ्टिंग
बहुत से लोग राफ्टिंग के शौकीन होते हैं यहां पर पर्यटकों के लिए वॉटर राफ्टिंग का भी इंतजाम है लोग यहां पर क्राफ्टिंग करते हैं और जिंदगी के मजे लेते हैं यहां पर 10 से 15 किलोमीटर की वॉटर राफ्टिंग की जाती है
जॉर्ज एवरेस्ट हाउस
जॉर्ज एवरेस्ट हाउस बहुत ही प्राचीन समय का बनाया हुआ एक किला है यह एक तरफ से पहाड़ों से गिरा हुआ और दूसरी तरफ नदी के किनारे बना हुआ है इसका दृश्य देखते ही बनता है यह घर 1832 मैं बना था यह घर एक ऊंची चोटी पर बना हुआ है इसे जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के नाम से जाना जाता है
नाग मंदिर
नाग मंदिर मसूरी की एक फेमस जगह है यह मंदिर आस्था का प्रतीक है यहां पर हर वर्ष मेला लगता है या मंदिर बहुत प्राचीन कल में बना था यहां का दृश्य देखने लायक है मंसूरी मैं आए लोग यहां भी दर्शन के लिए आते हैं
ज्वाला देवी मंदिर
ज्वाला देवी मंदिर 14000 मी की ऊंचाई पर है इस मंदिर पर जाने के लिए 2 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ती है यहां पर लोग ट्रैकिंग के लिए जाते हैं ज्वाला देवी मंदिर की आस्था बहुत पुरानी है यहां पर लोग माता का आशीर्वाद लेने के लिए जाते हैं इस मंदिर में मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है
गन हिल
गन हिल मसूरी का एक हिल स्टेशन है यहां पर लोग रोपवे का मजा लेने के लिए आते हैं यह यह जगह कहानी फिल्मों में भी आ चुकी है यहां का दृश्य बहुत सुंदर है
मसूरी कैसे आए
दिल्ली से देहरादून के लिए बस का सफर अच्छा है दिल्ली आईएसबीटी से सीधा मसूरी के लिए भी बस चलती है दिल्ली से वोल्वो बस 3 घंटे में मसूरी पहुंचा देती है दिल्ली से मसूरी घूमने के लिए इससे अच्छी जगह कोई और नहीं है
मसूरी की कुछ खूबसूरत तस्वीर
देहरादून से मंसूरी बहुत ही सुंदर रास्ता है