3 दिन की छुट्टी में घूमने की सबसे अच्छी जगह कौन सी है

3 दिन की छुट्टी में घूमने की सबसे अच्छी जगह कौन सी है

वैसे तो भारत में घूमने की बहुत सारी जगह है परंतु तीन दिन की छुट्टी में आप बर्फ का मजा ले सकते हैं 3 दिन में हम ऋषिकेश मसूरी शिमला गुलमर्ग कसौली आरी नैनीताल मनाली घूम सकते हैं दिल्ली से ऋषिकेश 3 घंटे का सफर है ऋषिकेश से एडवेंचर का मजा लेते हुए मसूरी शिमला और मनाली घूम सकते हैं यहां पर स्नोफॉल शुरू हो गई है जो लोग बर्फ के शौकीन है उनके लिए गुलमर्ग कसौली और मंसूरी सबसे अच्छी जगह है यहां पर दिसंबर के महीने में स्नोफॉल शुरू हो गई है और पर्यटकों का मेला लगा हुआ है

ऋषिकेश

ऋषिकेश दिल्ली से  3 घंटे की दूरी पर है ऋषिकेश में शनिवार और रविवार को पर्यटकों का मेला लगा रहता है 2 दिन की छुट्टी में लोग यहां घूमने के लिए आते हैं ऋषिकेश दिल्ली वालों की पहली पसंद बना हुआ है और अब तीन दिन की छुट्टी में सबसे पहले स्थान ऋषिकेश बनता है यहां पर बहुत सारे पुराने मंदिर बने हुए हैं और यहां पर त्रिवेणी घाट में लोग स्नान करते हैं ऋषिकेश से 10 किलोमीटर की दूरी पर बहुत सुंदर-सुंदर रिसोर्ट बने हुए हैं जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं

नैनीताल

नैनीताल ऋषिकेश से 4 घंटे की दूरी पर है यहां पर किरोली बाबा का स्थान है जिसे देखने के लिए बहुत से पर्यटक आते हैं नैनीताल शांति का प्रतीक है यहां की शांति और यहां का एडवेंचर देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है नैनीताल में एक सुंदर सी झील है इस झील में लोग वोटिंग करते हैं और शाम के टाइम या झील और भी सुंदर लगती है पिया शहर के बीचों बीच स्थित है इसके चारों तरफ मार्केट और पहाड़ है

मसूरी

मसूरी एक सुंदर हिल स्टेशन है इसकी दूरी ऋषिकेश से 1 घंटे की है यहां पर लोग बर्फ देखने के लिए ज्यादातर आते हैं मसूरी एक सुंदर शहर है मसूरी में राफ्टिंग करते हैं और यहां पर बहुत सुंदर-सुंदर होटल और रेस्टोरेंट भी बने हुए हैं दिल्ली वालों के लिए यह सबसे नजदीक और सस्ता स्थान है इसलिए यहां पर 2 दिन की छुट्टी में लोग घूमने के लिए आते हैं

शिमला

शिमला दिल्ली से 5 घंटे की दूरी पर स्थित है इसलिए यहां पर तीन दिन की छुट्टी में आराम से घूमने के लिए आ सकते हैं शिमला में दिसंबर के महीने में बर्फ पढ़नी स्टार्ट हो गई है इसलिए यहां पर पर्यटकों की बहुत ज्यादा भीड़ लग गई है शिमला में इस टाइम हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे हुए हैं और शिमला में 1 जनवरी नए साल तक पूरी भीड़ रहेगी सभी लोग यहां पर नए साल बनाने के लिए पहुंचते हैं शिमला एक सुंदर हिल स्टेशन है शिमला हिमाचल की राजधानी है

मनाली

मनाली शिमला से 2 घंटे की दूरी पर है मनाली हिमाचल में स्थित है यह दिल्ली से 7 घंटे की दूरी पर पड़ता है इसलिए 3 दिन की छुट्टी में मनाली भी घूम जा सकता है मनाली एक सुंदर हिल स्टेशन है यहां पर दिसंबर जनवरी में स्नोफॉल होती है जिसे देखने के लिए दूर-दूरी से पर्यटक यहां आता है मनाली में दिल्ली और हरियाणा उत्तर प्रदेश से अधिकतर पर्यटक पहुंचते हैं

कसौली

कसौली चंडीगढ़ से डेढ़ घंटे की दूरी पर स्थित है यह भी हिमाचल में स्थित है कसौली में घूमने के लिए बहुत सारी सुंदर जगह हैं यहां पर लोग एडवेंचर का मजा लेने के लिए आते हैं कसौली में छोटी-छोटी नदियां और भी सुंदर लगते हैं बहुत से लोग यहां पर कैंपिंग के लिए आते हैं कसौली की दूरी चंडीगढ़ और दिल्ली से बहुत कम है इसलिए यहां पर लोग छुट्टियां मनाने के लिए आते हैं कसौली एक सुंदर हिल स्टेशन है यहां पर बहुत सारे होटल और रेस्टोरेंट बने हुए हैं

गुलमर्ग

जो लोग बर्फ देखने के शौकीन है उनके लिए तीन दिन की छुट्टी में गुलमर्ग भी अच्छा ऑप्शन है गुलमर्ग एक सुंदर बर्फीला शहर है यहां पर बहुत अच्छी स्नोफॉल होती है और यहां पर स्नोफॉल देखने के लिए दुनिया के कोने-कोने से पर्यटक पहुंचते हैं गुलमर्ग देखने में भी बहुत सुंदर लगता है और यहां पर बर्फ से ढके पहाड़ और भी सुंदर लगते हैं गुलबर्गा में बर्फ में रीडिंग स्केटिंग और भी बहुत सारे खेल खेले जाते हैं गुलमर्ग दिल्ली से बहुत दूर है परंतु इसकी खूबसूरती कितनी लुभावने है कि लोग यहां पर ज्यादा संख्या में पहुंचते हैं

ऋषिकेश से 2 घंटे की दूरी पर मालदीप का नजारा

ऋषिकेश से 2 घंटे की दूरी पर मालदीप का नजारा

ऋषिकेश से 2 घंटे की दूरी पर मालदीप जैसा नजारा यहां पर पर्यटक का मेला लगा रहता है यहां पर रहने खाने की अच्छी सुविधा है और यहां पर कम बजट में मालदीप का नजारा लिया जा सकता है यहां पर बनी छोटी-छोटी झोपड़ी इसकी सुंदरता को और भी चार चांद लगाती है यहां पर आए सभी पर्यटक शांति का मजा लेते हैं तेरी झील की विशेषताएं बहुत है यहां पर बहुत से पर्यटक घूमने आते हैं

ये_मालदीव_के_नजारे नहीं_हैं यहाँ आप ऋषिकेश से सिर्फ 1.30 घंटे में पहुंच सकते हैं,ये टिहरी झील के नजारे हैं जो कि इस समय बहुत फेमस टूरिस्ट प्लेस बन गया है ,इन तस्वीरों में फ्लोटिंग हट भी दिख रही हैं जो की झील में तैरते हुए घर हैं,यहां भी लोग नाइट स्टे कर सकते हैं,और यहां बहुत सारी वाटर  स्पोर्ट्स एक्टिविटी कर सकते हैं, ये जगह ऋषिकेश से सिर्फ 77 km दूर है शानदार रोड बना हुआ है सिर्फ 1.30 घंटे लगते हैं,टिहरी झील में विभिन्न प्रकार की वाटर स्पोर्ट्स और एक्टिविटीज़ का आनंद लिया जा सकता है, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं:

1. स्कीइंग और वॉटर स्कीइंग टिहरी झील में स्कीइंग और वॉटर स्कीइंग की सुविधा उपलब्ध है।
2. पैराग्लाइडिंगझील के ऊपर पैराग्लाइडिंग का आनंद लिया जा सकता है।
3. बोटिंग और  टिहरी झील में बोटिंग और याटिंग की सुविधा उपलब्ध है।
4. फिशिंग झील में मछली पकड़ने का आनंद लिया जा सकता है।
5. कयाकिंग और कैनोइंग टिहरी झील में कयाकिंग और कैनोइंग की सुविधा उपलब्ध है।
6.  विंड सर्फिंग झील में विंड सर्फिंग का आनंद लिया जा सकता है।
7. जेट स्कीइंग  टिहरी झील में जेट स्कीइंग की सुविधा उपलब्ध है।
8. बनाना बोट राइड्स झील में बनाना बोट राइड्स का आनंद लिया जा सकता है।

इन एक्टिविटीज़ के अलावा, टिहरी झील में पिकनिक, कैम्पिंग और फोटोग्राफी का भी आनंद लिया जा सकता है।टिहरी झील उत्तराखंड राज्य में स्थित एक मानव निर्मित झील है, जो टिहरी बांध के निर्माण के परिणामस्वरूप बनाई गई है। यह झील लगभग 45 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई है और इसकी अधिकतम गहराई लगभग 260 मीटर है।

टिहरी झील की विशेषताएं:

1. मानव निर्मित झील टिहरी झील एक मानव निर्मित झील है, जो टिहरी बांध के निर्माण के परिणामस्वरूप बनाई गई है।
2. विशाल आकार यह झील लगभग 45 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई है।
3. गहराई  इसकी अधिकतम गहराई लगभग 260 मीटर है।
4. जलवायु परिवर्तन टिहरी झील का जल स्तर जलवायु परिवर्तन के कारण बदलता रहता है।
5. पारिस्थितिकी यह झील विभिन्न प्रकार के जलीय जीवन और वनस्पतियों का समर्थन करती है।

टिहरी झील के पर्यटन स्थल:

1. टिहरी बांध  टिहरी बांध एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जो झील के किनारे स्थित है।
2. टिहरी झील क्रूज झील में क्रूज की सुविधा उपलब्ध है, जिससे पर्यटक झील की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं।
3. प्राकृतिक सौंदर्य  झील के आसपास के क्षेत्र में प्राकृतिक सौंदर्य की बहुतायत है, जो पर्यटकों को आकर्षित करती है।

टिहरी झील के आसपास के क्षेत्र में कई अन्य पर्यटन स्थल भी हैं, जिनमें शामिल हैं:

1. देवप्रयाग देवप्रयाग एक प्रमुख तीर्थ स्थल है, जो अलकनंदा और भागीरथी नदियों के संगम पर स्थित है।
2.  रुद्रप्रयाग  रुद्रप्रयाग एक अन्य प्रमुख तीर्थ स्थल है, जो अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों के संगम पर स्थित है।
3.  केदारनाथ  केदारनाथ एक प्रमुख तीर्थ स्थल है, जो हिमालय पर्वत श्रृंखला में स्थित है।

इन सभी पर्यटन स्थलों के अलावा, टिहरी झील के आसपास के क्षेत्र में कई अन्य दर्शनीय स्थल भी हैं,